विविध
बालोद जिला भाजपा के अध्यक्ष चेमन देशमुख को बधाई देने पहुँचे समस्त चिखलाकसा के जनप्रतिनिधि
भाजपा के बालोद जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख समस्त कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधि द्वारा पुष्प गुच्छ तिलक लगाकर स्वागत किए साथ ही भाजपा अल्पसख्यक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अब्दुल इब्राहिम ने साल पहनाकर सम्मानित किए इब्राहिम ने कहा चेमन देशमुख को अध्यक्ष पद पर चुना जाना ये सौभाग्य है आने वाले चुनाव में भी अच्छी सकारात्मक जीत हासिल होगी पूर्व में भी जिला महामंत्री के पद पर रहे और अच्छे मिलनसार पार्टी के रिती निती से निर्वहन किए उनके स्वागत सम्मान में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष भिखी मसिया ,सक्ति केंद्र प्रभारी भरत पटेल ,पूर्व उपाध्यक्ष विजय डड़सेना ,वरिष्ठ पार्षद कुंती देवांगन, संगीता साहू, ताराचंद पाथोडे , शांति रावटे,तिहरू आर्य, सुनीता गुप्ता, लीला दड़सेना, विमला जैन वरिष्ट पार्षद, बिज्जू यादव, गजेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे।