छत्तीसगढ़

वट सावित्री का व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा की गई

दल्ली राजहरा के सुहागिनों ने पति की लंबी आयु के लिए की व्रत

सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए वट सावित्री का व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना किए

दल्लीराजहरा । लौह अयस्क नगरी की सुहागिन व श्रद्धालु महिलाओं ने आज शुक्रवार 19 मई को अपने-अपने पति की दीर्घायु के लिए वट सावित्री का व्रत रखकर बीएसपी सेंट्रल टाउनशिप स्ट्रीट नं. 10, वार्ड क्र. 22 दल्लीराजहरा स्थित कला मंच के समीप में वट वृक्ष (बरगद का पेड़) की वैदिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मौसमी फल- फूल ,भीगे चने, मिष्ठान व सुहाग का सामान चढ़ाकर सती सावित्री और सत्यवान की कथा श्रवण कर आरती की तथा वट वृक्ष के 108 फेरे (परिक्रमा) लगाए व कच्चा सूत्र (धागा) लपेटे। वट सावित्री व्रत पूजा के संबंध में श्रीमती ममता शर्मा ने बताया कि प्रति वर्ष ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य प्राप्त करने व अपने पति की दीर्घायु व अच्छी सेहत तथा परिवार में सुख शांति के लिए वट सावित्री व्रत रखती हैं। इसी दिन सती सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा की थी। तभी से सुहागिन महिलाएं पूरे विधि- विधान से वट वृक्ष (बरगद) की पूजा-अर्चना करते आ रही हैं। इसके अतिरिक्त आज ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनि जयंती होने के कारण समीप में स्थित वृक्षराज पीपल की भी विधि-विधान से पूजा अर्चना कर सुहागिन महिलाओं ने फेरे लगाए और न्याय प्रिय शनिदेव से सबकी सुख-शांति तथा विश्व कल्याण की कामना की गई। वट वृक्ष की पूजा करने श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती मधु क्षत्रिय, श्रीमती रीता शर्मा (बबली),श्रीमती सीमा राजोरिया ,श्रीमती कुसुम वैष्णव, श्रीमती लता कुलदीप,श्रीमती उर्मिला नायक, श्रीमती शारदा देवांगन,श्रीमती अहिल्या कुलदीप, श्रीमती शांति साहू सहित श्रीमती राधा मिश्रा, श्रीमती तृप्ति मिश्रा आदि सुहागिन व्रती महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।

News Desk

navbharatsandesh.com समाचार, जो बने आपकी आवाज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button