इंदौरीकबीरधामकवर्धाधार्मिक आयोजनपिपरिया

22 जनवरी सेआदर्श गौरव ग्राम चचेडी में श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापरायण एवं श्रीराम कथा का भव्य

कल से भक्तों एवं साधु संतों ब्राम्हणों का दिव्य दर्शन

आदर्श गौरव ग्राम चचेडी में श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापरायण एवं श्रीराम कथा का भव्य आयोजन

श्रीराम कथा राष्ट्रीय प्रवाचिका सुमन किशोरी जी वृंदावनधाम के मुखारविंद से प्रतिदिन होगा रामकथा का आगाज….

कवर्धा 22 जनवरी से आदर्श गौरव ग्राम चचेडी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री विष्णु महायज्ञय श्रीमद् भागवत महापरायण एवं श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया गया है जो 22जनवरी से  30 जनवरी तक चलेगा 30 जनवरी पूर्णाहुति तुलसी वर्षा एवं भव्य शोभायात्रा एवं समापन होगा जिसमें प्रथम दिन जलयात्रा देव पूजा अरणी मंथन होगा एव प्रतिदिन यज्ञ आहूति हवन पूजन होगा। जिसमें यज्ञाचार्य पंडित आनंद शर्मा एवं अन्य ब्राह्मणों के द्वारा यज्ञ सम्पन्न कराया जायेगा एवं प्रतिदिन श्रीमद् भागवत महापरायण का पाठ पंडित श्री कमलेश पाण्डेय खपरी वालेे द्वारा किया जायेगा एवं रामकथा प्रतिदिन दोपहर 2.30 बजें से पूज्या सुमन किशोरी जी वृंदावन धाम के मुखारविंद से कथा सुनने को सुअवसर प्राप्त होगा। उक्त कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए समस्त ग्रामवासी चचेडी के ग्रामीण लगे हुए हैं। कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियां जोरों पर उक्त कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों मे काफ़ी उत्साह माहौल बना हुआ है। तथा ग्राम मे भक्ति का माहौल बना हुआ है। आयोजक समिति के सदस्यों ने सभी ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण कर एवं यज्ञ में परिक्रमा कर अपने मानव जीवन को कृतार्थ करें एवं अधिक से अधिक संख्या मे  उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त करे

 मुख्यवक्ता पूज्या सुमन किशोरी जी वृंदावन धाम        के मुखारविंद से रामकथा सुनने का सौभाग्य समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को होगा

रात्रि में होगा रामलीला का मंचन

भक्तों के लिए हर दिन होगा भंडारा का आयोजन

प्रतिदिन रहेगा मेला जैसा माहौल

उक्त कार्यक्रम को लेकर पूरे गांव में क्षेत्र में ख़ुशी एवं भक्ति का माहौल बना हुआ है। आप सभी भक्तजन इस भव्य आयोजन में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराये ..

News Desk

navbharatsandesh.com समाचार, जो बने आपकी आवाज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button