भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने डोंगरगांव विधानसभा के मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा को जीताने की अपील की
पवित्र गंगाजल की कसम खाकर छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा करने वाली कांग्रेस सरकार को प्रदेश की जनता उखाड़ फेंकेगी _ भरत वर्मा
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार से जनता त्रस्त
डोंगरगांव भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने डोंगरगांव विधानसभा के विभिन्न गांव का दौरा करते हुए ग्रामीण मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जीताने के लिए अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस पवित्र जल गंगाजल की कसम खाकर जनता से 36 प्रकार की लोक लुभावन घोषणा कर सरकार में आई कांग्रेस 5 साल होने वाली है जो आज तक एक भी वादा को पूरी नहीं कर पाई अब अपनी वादा खिलाफी को छुपा रही जनता अब उन्हें याद दिला रही की तुमने जो वादा से। मुकर गई हो अब बहुत होगे जा भाई 15 से भाजपा की सरकार की काम को याद दिला रही है जनता कांग्रेस की वादाखिलाफी भ्रष्टाचारी से त्रस्त है एवम काग्रेस की इस कार्यप्रणाली से जनता की मोहभंग हो रही है हम इस बार भाजपा की सरकार बनाने की जनता मूड बना लिया है आज डोंगरगांव विधानसभा की जनता से पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने मिलने के लिए घोरतलाव,भगवान टोला, बाघ नदी,खैरबना,टटेकसा, कारुटोला,कोठितोला, मकरनपुर, सीताकासा की जनता से मुलाकात किया