छत्तीसगढ़

भाजपा द्वारा चक्काजाम के अल्टीमेटम के बाद प्रशासन के उच्च अधिकारी आये हरकत में जीते 12 मजदूर मिलेगी नगरपालिका में नौकरी।

भाजपा द्वारा चक्काजाम के अल्टीमेटम के बाद प्रशासन के उच्च अधिकारी आये हरकत में जीते 12 मजदूर मिलेगी नगरपालिका में नौकरी।

दल्लीराजहरा :- 12 मजदूरों द्वारा लगातार पिछले 22 दिनों से आमरण अनशन व क्रमिक भूख हड़ताल किया जा रहा था। जिसमें नगरपालिका के अड़ियल रैवये के कारण इनकी मांगो पर कोई सार्थक पहल नही हो पा रहा था। मामले की गम्भीरता को देखते हुवे भारतीय जनता पार्टी ने मजदूरों को खुला समर्थन देकर फ्रंट लाइन में आकर मजदूरों की लड़ाई लड़ी व उस लड़ाई को अंतिम परिणाम पर भी पहुँचाया पिछले 22 दिनों में प्रशासन द्वारा आंदोलनकारियो से तीन बैठकों में कोई निर्णय नही निकलने के बाद भाजपा ने उग्र रूप अपनाते हुवे 26/09/2023 को चक्का जाम का करने का निर्णय लेते हुवे प्रशासन को अल्टीमेटम दिया। जिसके बाद सुबह 11 बजे अनशन स्थल पर प्रशासन द्वारा पुनः चौथा बैठक आयोजित कर आंदोलनकारी श्रमिकों व भाजपा के नेताओं से चक्का जाम नही करने की बात कही गयी। परंतु भाजपा नेताओं ने श्रमिको को नगरपालिका में काम पर रखने के लिखित आश्वासन के बिना आंदोलन स्थगित करने से मना कर दिया गया। व सभी आंदोलनकारी व भाजपा नेताओं ने सुभाष चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुँच कर भाजपा के सदस्यों को बुलाना शुरू कर दिया जिसके बाद मजदूरों के हितों की बात को ध्यान में रखते हुवे जनमुक्ति मोर्चा के सदस्यों द्वारा भी चक्का जाम में सर्मथन हेतु दल बल के साथ पहुँचने लगे। सैकड़ो की संख्या में लोगो के पहुँचने से व चक्का जाम के बाद के स्थिति को भांपते हुवे तत्काल दल्लीराजहरा के पुलिस प्रशासन की ओर से सीएसपी , थाना प्रभारी, डौंडी थाना प्रभारी व दल्लीराजहरा तहसीलदार हरकत में आये व उनके द्वारा पुनः SDM कार्यलय में पुनः आपात बैठक आयोजित किया गया व चक्काजाम कुछ देर टालने व अंतिम बार बैठक में आने का निवेदन किया गया। जिसमें आंदोलनकारी श्रमिक ,भाजपा नेताओ व मुख्य नगरपालिका अधिकारी को बुलाया गया। जिसे स्वीकार कर अंतिम बैठक में प्रतिनिधि मंडल शामिल हुवा लगभग 2 घण्टे की सार्थक चर्चा के बाद आंदोलनकारीयो के द्वारा किये गये मांगो को जायज करार देते हुवे इन 12 श्रमिको को लिखित में मुख्यनगर पालिका अधिकारी द्वारा पत्र दिया गया जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है। कि शासन से स्वीकृति आते ही इन 11 आंदोलनकारी मजदूरों को तत्काल नगरपालिका के प्लेसमेंट ठेका श्रमिक के रूप में कार्य पर रखा जायेगा। अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार व पुलिस प्रशासन के पहल से ही इस मामले का निराकरण निकल पाया नही तो नगरपालिका में बैठे लोग तो इन मजदूरों को मृत्यु के मुहाने पर पहुँचा ही चुके थे। नगरपालिका में इन मजदूरों को प्रथमिकता से काम देने के पत्र मिलने पर सभी आंदोलनकारीयो ने खुशी जाहिर करते हुवे सभी भाजपा नेताओ व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार व विशेष रूप से पुलिस प्रशासन का आभार माना इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष सुदेश सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी महामंत्री महेंद्र सिंह सांसद प्रतिनिधि राजेश दसोड श्याम जायसवाल सुजीत झा रमेश गुर्जर रामेश्वर साहू नेता प्रतिपक्ष बॉबी छतवाल, जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र डहरवाल महेंद्र पिपरे, पार्षद राजेश कांबले सुरेश जायसवाल सुरेंद्र बेहरा,शंकर साहू मेवा पटेल भूपेंद्र श्रीवास सोनू ठगेल,जनार्दन सिंहरोल लीलावती साहू महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता मरकाम, उषा आस्टीकर सुचित्रा दास,भाजयुमो अध्यक्ष संजीव सिंह एम एस श्रीजीत सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता बंटी चोपड़े कासिम कुरैशी दमनदीप सिंह, मोहम्मद इमरान एम.अमन नदीम बडगूजर दुष्यंत पुरुषोत्तम ठाकुर जीवन साहू रोहित साहू राजकुमार गुप्ता प्रणव साहू

News Desk

navbharatsandesh.com समाचार, जो बने आपकी आवाज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button