वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल साहू ने दुर्ग शहर वासियों को दी ,गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
आदर्श गणेश उत्सव समिति प्रदीप्ति नगर बोरसी में विगत 9 वर्षों से समिति अध्यक्ष होने के साथ-साथ गणपति भगवान की सेवा में लगे हुए हैं भाजपा नेता, अनिल साहू
दुर्ग। भाजपा नेता अनिल साहू ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर समस्त दुर्ग शहर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गणेश चतुर्थी हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। यह त्योहार शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से प्रारंभ होकर अनंत चतुर्दशी तक चलता है। इस त्यौहार को गणेशोत्सव के नाम से भी जाना जाता है और यह पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। भगवान गणेश को बुद्धि, धन और भाग्य का देवता माना जाता है। उन्होंने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार जब शंकर भगवान के त्रिशूल से गणेश जी का सिर धड़ से अलग हो गया । तब पार्वती जी की नाराजगी दूर करने के लिए शिव जी ने गणेश जी के हाथी का मस्तक लगाकर जीवनदान दिया। तब देवताओं ने गणेश जी को तमाम शक्तियां प्रदान की और प्रथम पूज्य बनाया। यह घटना भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुई थी इसलिए यह तिथि पुण्य पर्व ‘गणेश चतुर्थी’ के रूप में मनाई जाती है। भाजपा नेता अनिल साहू ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर समस्त शहर वासियों के लिए भगवान गणेश से मंगल कामना की प्रार्थना की है।