छत्तीसगढ़

नदीम श्रवण संगीत नाइट का हुआ सफल आयोजन

मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने गाया गीत

भिलाई ।स्टार नाइट म्यूजिकल के तत्वाधान में नदीम श्रवण संगीत नाइट का आयोजन किया गया। 26 अगस्त को सेक्टर 4 स्थित एस एन जी स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने कहा कि नदीम श्रवण संगीत नाइट का आयोजन अत्यंत सराहनीय है। स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा यहां पर हमें देखने को मिल रहा है। उन्होने समस्त प्रतिभावान कलाकारों को व आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा ने फिल्म आशिकी का कुमार सानू द्वारा गया हुआ गीत, तू मेरी जिंदगी है ,गाकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। जैसे ही गीत की शुरुआत हुई , पूरा ऑडिटोरियम तालिया के गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जिला पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के डायरेक्टर टी. विशाल ने नदीम श्रवण के संगीत में निर्मित कुमार सानू के गीत ये दुआ है मेरी रब से, मैं दुनिया भुला दूंगा तेरी चाहत में,जीता था जिसके लिए जिसके लिए मरता था जैसे यादगार गीत गाकर समा बांधा।उनका साथ जान्हवी व वीना ने बखूबी दिया। पी. टी. उल्लास ने जिंदा रहने के लिए तेरी कसम एक मुलाकात जरूरी है सनम गाकर समा बांधा।माधुरी ने दिलबर दिलबर गीत गाकर तालियां बटोरी।देबब्रत रॉय व यासमीन ने ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी, गाकर समां बांधा। कार्यक्रम में जयकुमार, आरती, वीणा, शाहिद, संस्कृति, श्रीनिवास, जानवी, मनोज, राजू सहित अनेक कलाकारों ने भिन्न-भिन्न गीतों के माध्यम से श्रोताओं का मनोरंजन किया कार्यक्रम को सफल बनाने में टी. विशाल, राजा जैन, सहित अनेक लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ो संगीत प्रेमी श्रोताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

News Desk

navbharatsandesh.com समाचार, जो बने आपकी आवाज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button