भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों जिलाध्यक्षो की आवश्यक वर्चुअल बैठक कल
आगामी कार्यक्रमों को लेकर दिए जाएंगे आवश्यक निर्देश
रायपुर l भारतीय जनता पार्टी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा जी के निर्देशानुसार 03 अप्रैल 2023, सोमवार* को एक अति आवश्यक बैठक *वीडियो कांन्फ्रेंसिंग* के माध्यम से रखी गई है
इस बैठक में मोर्चा के सभी प्रदेश पदाधिकारी, सभी संभाग/जिला प्रभारी, समस्त जिलाध्यक्ष व महामंत्रीगण तथा *गांव चलो, घर घर चलो अभियान* के जिला संयोजक सह संयोजक मंडल के संयोजक सह संयोजक अपेक्षित हैं।
बैठक में आगामी कार्य योजना व मोर्चा के संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की जाएगी। 12 जून सोमवार को- सायं 7.00 बजे से आयोजित इस बैठक में जुड़ने के लिए बैठक लिंक- https://meet.google.com/moi-ebje-zyx के माध्यम से जुड़ सकते हैं सूची अनुसार सभी से अनुरोध है कि निर्धारित समय पर बैठक में अनिवार्य रूप से जुड़ें। जिलाध्यक्ष गण *गांव चलो, घर घर चलो अभियान* के अपने जिला व मंडल के संयोजकों व सह संयोजको को सूचना प्रदान करेंगे। बैठक में सभी आवश्यक जिम्मेदार पदाधिकारी जिलाध्यक्ष जिला प्रभारी संभाग प्रभारियों से इस बैठक में सम्मिलित होने की अपील भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, के महामंत्री डॉ. खिलावन साहू राकेश चंद्राकर ने की है
=========================