आजादी के 70 साल बाद भी क्षेत्र के गांव में एक सड़क तक नहीं बना सकी कांग्रेस सरकार ने – भरत वर्मा
डोंगरगांव विधानसभा के ग्राम भोथली में आयोजित कार्यक्रम में गरजे भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष
डोंगरगांव/ रायपुर ।भाजपा संयुक्त मोर्चा का कार्यक्रम डोंगरगांव विधानसभा के ग्राम भोथली में आयोजित किया गया प्रदेश भाजपा के के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने कहा कि भाजपा गरीब किसानों की पार्टी है जिन्होंने किसानों की चिंता करते हुए अपने 15 साल के कार्यकाल में 0% ब्याज दर पर कृषि लोन देकर किसानों को समृद्ध बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है आजादी के 70 साल बाद भी गांव में पहुंचने के लिए सड़क नहीं हुआ करती थी केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही अटल बिहारी बाजपेई जी के सपनों को साकार करते हुए भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांव गांव में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया वहीं दूसरी ओर काग्रेस सरकार पिछले साढे 4 साल में विकास के नाम पर एक ढेला नहीं रख पाई है हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की सोच को लेकर आगे बढ़ना है सन 2023 मे आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाना है 2024 में लोकसभा चुनाव में केंद्र में भाजपा की सरकार बनाना हैसंयुक्त मोर्चा की डोंगरगांव विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम भोथली गांव में हुआ में उड़ीसा प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष समीर मोहंती,लोकसभा सांसद संतोष पांडेय,लोकसभा प्रभारी दिनेश गांधी,सह प्रभारी खम्हण ताम्रकार,ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा,जिला महामंत्री रविन्द्र वैष्णव,चन्द्रिका डड़सेना,बोधिराम साहू डॉ नीरेंद्र साहू,रमेश सोनवानी,शिव वर्मा,पारस वर्मा,अनुराग चौरसिया,किरण साहू,निर्मला सिन्हा,जागृति यदु,इंदुमति साहू,दिनेश साहू,रोशन साहू,तामेश्वर साहू,जितेंद्र सिन्हा,समीर मोहंती संतोष पांडे भरत वर्मा प्रीतपाल बेलचंदन कोमल जंघेल दिनेश गांधी खेदु राम साहू गमन ताम्रकार चंद्रिका प्रसाद दर्शना रविंद्र वैष्णव किरण रविंद्र बोधीराम साहू राम कुमार गुप्ता शिव वर्मा वीरेंद्र साहू डॉक्टर नरेंद्र साहू वीरेंद्र जैन भुनेश्वर साहू श्रीमती इंदु साहू श्रीमती जागृति यदु अंजू त्रिपाठी किरण साहू रामेश्वर साहू भोज वर्मा प्रशांत वैष्णव मूलचंद लोधी जयपाल सिंह भूपेंद्र वर्मा रामाधीन देवांगन शत्रुघ्न वर्मा सुरेश वर्मा संदीप गेडाम विशेश्वर वर्मा भागचंद देवांगन वीरेंद्र सोनी पारस वर्मा अनुराग चौरसिया रमेश सोनवानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे